Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया सुझाव- टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया सुझाव- टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर

0
391

भारत में कोरोना संक्रमण एकबार फिर खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना के मौजूदा हालत पर चिंता बताई. PM Modi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहे लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए.PM Modi

यह भी पढ़ें: ‘नरेंद्र मोदी नाम के स्टेडियम में राहुल नाम का खिलाड़ी कैसे चलेगा’

पीएम की इस मीटिंग में देश में कोविड के हालात पर प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया है कि देश के 70 जिलों में कोरोना 150 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना बढ़ा है. इसमें पश्चिमी भारत के ज्यादातर जिले हैं. PM Modi

पीएम ने आंकड़े पेश किए जाने के बाद मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना को लेकर अभी भी उतनी ही सतर्कता और गंभीरता दिखाने की जरूरत है, जितनी एक साल से दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट को लेकर उतनी ही गंभीरता दिखाई जाए और छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए. PM Modi

 

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पंजाब, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल हैं. इन राज्यों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि पंजाब में टेस्ट बढ़ाने होंगे. यहां RTPCR टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. जानकारी है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ऐसे राज्य जहां टीकाकरण अच्छे से हुआ है. PM Modi

वैक्सीन प्रभावी हथियार

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन प्रभावी हथियार है. देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है. हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन वेस्टेज होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. हमें छोटे शहरों में “रेफरल सिस्टम” और “एम्बुलेंस नेटवर्क” के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें