Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 6 राज्य के मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक, कहा- तीसरी लहर पर काबू के लिए सख्ती जरूरी

6 राज्य के मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक, कहा- तीसरी लहर पर काबू के लिए सख्ती जरूरी

0
739

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया भी इस बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम उस स्टेज पर हैं जहां कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बारे में बात की जा रही है. तीसरी लहर हम सबके लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.

कोरोना की स्थिति पर 6 राज्य के मुख्यंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक PM Modi meeting with 6 state CMs

मुख्मयंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेहद जरूरी है कि जिन राज्यों में केस बढ़ रहे हैं उन्हें तीसरी लहर की आशंका को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. विशेषज्ञ बताते हैं कि लंबे समय तक लगातार मामले बढ़ने से कोरोना वायरस में म्यूटेशन की आशंका बढ़ जाती है, नए वेरिएंट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है. PM Modi meeting with 6 state CMs

तीसरी लहर पर काबू के लिए सख्ती जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले हफ़्ते के क़रीब 80% नए मामले जिन राज्यों (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल) में हैं, उन्हीं राज्यों से आए हैं. महाराष्ट्र और केरल में मामलों में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. PM Modi meeting with 6 state CMs

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी की स्थिति पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम इस समय एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां तीसरी लहर की आशंका लगातार जताई जा रही है. कुछ राज्यों में मामलों की बढ़ती हुई संख्या अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. PM Modi meeting with 6 state CMs

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-strict-on-kanwar-yatra/