Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता

PM मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता

0
539

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति और स्थिरता बनाए रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के अध्यक्ष पोप फ्रांसिस के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी. पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात के बाद कहा कि उनको भारत आने का न्योता दिया है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ बैठक की. यह मुलाकात केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन एक घंटे तक चला. पीएम मोदी और पोप ने दुनिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की, जैसे कि जलवायु परिवर्तन से लड़ना और गरीबी उन्मूलन.

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता भी दिया. पोप की भारत की अंतिम यात्रा 1999 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे.

गौरतलब है कि मोदी के साथ वेटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने वेटिकन सिटी के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की. ऐतिहासिक बैठक से पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री पोप के साथ अलग से बैठक करेंगे. उन्होंने रोम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह पोप से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-amit-shah-congress-attack/