Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: PM मोदी की मां हीरा बा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

गांधीनगर: PM मोदी की मां हीरा बा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

0
871

गांधीनगर: गुजरात में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी पूरे जोरों पर है. PM Modi mother Corona vaccine

इस चरण के तहत 45 साल से ज्यादा और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को टीका दिया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा ने गांधीनगर में कोरोना वैक्सीन ली है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी  PM Modi mother Corona vaccine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “मेरी मां ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अपने आसपास के सभी लोगों से टीकाकरण में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें.”

राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध PM Modi mother Corona vaccine

गुजरात के वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से कोरोना का टिका मिले इसके लिए राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में टीका दिया जाएगा.

डॉक्टरों सहित लगभग 30,000 प्रशिक्षित कर्मियों को इसके लिए तैनात किया गया है. PM Modi mother Corona vaccine

तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि टीकाकरण अभियान का यह चरण कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.

जिसमें हर नागरिक को अपना योगदान देना ही होगा.

अहमदाबाद के किस निजी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण? PM Modi mother Corona vaccine

पूर्वी क्षेत्र: कानबा अस्पताल
उत्तर-पश्चिम क्षेत्र: अपोलो सीवीएचएफ अस्पताल, ग्लोबल अस्पताल, स्टर्लिंग अस्पताल, साल अस्पताल, एसजीवीपी अस्पताल
उत्तर क्षेत्र: आनंद सर्जिकल अस्पताल, जीसीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्टार अस्पताल
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र: तपन अस्पताल
पश्चिम क्षेत्र: एचसीजी अस्पताल, सुश्रुषा अस्पताल, सेवियर अस्पताल PM Modi mother Corona vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-announced-in-nagpur/