Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, PMO ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, PMO ने दी जानकारी

0
801

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी और महंगाई में भारी वृद्धि के बीच आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई. पीएम मोदी देश को ऐसे वक्त में संबोधित करेंगे जब एक दिन पहले ही देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एक नया इतिहास रच दिया है. भारत कल वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था.

उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी आज अपने संबोधन के दौरान कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. इसके साथ ही दिवाली जैसे त्यौहारों पर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी कर सकते हैं. पीएम मोदी अपने संबोधन में योजनाओं की उपलब्धि पर भी चर्चा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से आम आदमियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. खास तौर से डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि की वजह से ज्यादातर जीचें महंगी हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में महंगाई का भी उल्लेख करेंगे. हाल ही में ख़बर आयी थी कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स कम कर सकती हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-president-election-tomorrow/