Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी भारत का सामर्थ्य दिखाता है, परिवारवादी देश को मजबूत नहीं बना सकते: PM मोदी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी भारत का सामर्थ्य दिखाता है, परिवारवादी देश को मजबूत नहीं बना सकते: PM मोदी

0
419

छठे चरण पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार कल शाम खत्म हो चुका है. इसलिए अब सियासी दल आखिरी चरण पर होने वाले मतदान से पहले जी-जान से चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी आज सोनभद्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वह गाजीपुर जाने के लिए रवाना हो चुके हैं.

सोनभद्र के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत कई हज़ार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है. मैं आज देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने आगे कहा कि जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मज़ाक उड़ाते हों, भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों. वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते. इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है. आज़ादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला इन्होंने आपको पीछे रखने का काम किया, ऐसे लोगों को कभी माफ मत करना.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-budget-session-begins/