Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नई शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने पर बोले पीएम मोदी, युवाओं को मिलेगा अनुरूप वातावरण

नई शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने पर बोले पीएम मोदी, युवाओं को मिलेगा अनुरूप वातावरण

0
793

दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से जारी नई शिक्षा नीति के पहली वर्षगांठ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में सभी महानुभावों, शिक्षकों, नीतिकारों ने नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने में कड़ी मेहनत की है. PM Modi New Education Policy

नई शिक्षा नीति के पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित PM Modi New Education Policy

शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को ये विश्वास दिलाती है ​कि देश अब पूरी तरह से उनके और उनके हौसलों के साथ है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को किसी भी तरह के दबाव से मुक्त रखा गया है. PM Modi New Education Policy

युवाओं की शिक्षा पर निर्भर है देश की तरक्की

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करना आज़ादी के अमृत महोत्सव का प्रमुख हिस्सा बन गया है. इतने बड़े महापर्व के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आज शुरू हुईं योजनाएं नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगी. PM Modi New Education Policy

प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर सभी देशवासियों और विद्यार्थियों को बहुत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आधार बनाकर अनेक बड़े फैसले लिए गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी का आज का युवा अपनी व्यवस्थाएं, अपनी दुनिया खुद अपने हिसाब से बनाना चाहता है. नई शिक्षा नीति की वजह से आज कि इस युवा पीढ़ी को उनके सपनों के अनुरूप वातावरण मिलेगा. PM Modi New Education Policy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prashant-kishor-joins-congress-2/