Gujarat Exclusive > राजनीति > छपरा से पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

छपरा से पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

0
285

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. इससे पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रमुख राजनीतिक दल जोर लगा रहे हैं. इसी बीच आज लालू यादव के गढ़ छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम (PM Modi) ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद लग रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि छपरा की भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में NDA की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर विपक्षी दलों के लोग बौखला गए है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 47 हजार नए मामले, मृतकों की संख्या में भारी गिरावट

पीएम मोदी ने कहा,

चुनाव सभाएं तो हमने पहले भी देखी हैं, चुनाव में कितनी भी गर्मी आई हो, चुनाव कितना भी नजदीक क्यों न आ गया हो. तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है.

पीएम (PM Modi) ने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये डबल युवराज, बिहार के लिए नहीं सोच सकते, बिहार की जनता के लिए नहीं सोच सकते. उन्होंने कहा कि यूपी में एक बार डबल युवराज काले कोट पहनकर बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे.

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखी है, जिसमें एक व्यक्ति एक बूढ़ी महिला से पूछ रहा है कि मोदी को क्यों वोट देंगी. पीएम ने कहा कि इस महिला ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मोदी ने हमें नल दिया है, पेंशन दिया है, अनाज दिया है, सुरक्षा दी है, मोदी को वोट न देंगे तो किसको देंगे.

 

छठ पर्व पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने छठ पर्व की चर्चा करते हुए करते हुए बिहार की महिलाओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा, दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे. गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं.

पीएम ने कहा,

कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.

3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान

मालूम हो कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर चुनाव होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें