Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी बोले- विरोधी इतना कुछ खाने-पीने के बाद भी बिहार को लालच की नजर से देख रहे

पीएम मोदी बोले- विरोधी इतना कुछ खाने-पीने के बाद भी बिहार को लालच की नजर से देख रहे

0
451

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सूबे में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कई जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कुछ लोग बिहार में इतना कुछ खाने के बाद भी प्रदेश को लालच की नजरों से देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि  बिहार के लोगों ने ‘डबल युवराजों’ को नकार दिया है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 38310 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 82.67 लाख पहुंची

पीएम मोदी ने कहा,

कोरोना के संकटकाल में बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. लोकतंत्र की इतनी बड़ी ताकत, लोकतंत्र के प्रति हर बिहारी का इतना बड़ा समर्पण ये पूरे विश्व के लिए एक भरोसा जगाने वाली घटना है. बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है.

मोदी ने कहा,

आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए.

उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है. आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है. आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं.

कांग्रेस पर बरसे मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, OROP लागू करेंगे. कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया. आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास सौ सांसद भी नहीं है. कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है और किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है.

लोकतंत्र के उत्सव का दिन

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा है कि देश के कई स्थानों पर आज उप-मतदान चल रहे हैं. बिहार में भी कई जगह चुनाव चल रहा है. चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव होता है. इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. यही उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें