Gujarat Exclusive > देश-विदेश > IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में पीएम बोले- नए इनोवेशन लाइए, स्टार्टअप में आपार संभावनाएं

IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में पीएम बोले- नए इनोवेशन लाइए, स्टार्टअप में आपार संभावनाएं

0
493

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के 51वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  ने छात्रों से नए इनोवेशन लाने पर जोर देने को कहा.

आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह पीए मोदी (PM Modi)  ने ने छात्रों को आगे आकर देश के लिए नए नए इनोवेशन करने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई दोहरी चिंता

पीएम (PM Modi)  ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच मौजूदा स्थिति में, प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका है. महामारी की वजह से कई चीजों में बदलाव हो रहा है. कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है. वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतना ही जरूरी है.

स्टार्टअप के लिए आपार संभावनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने छात्रों से अपील की कि वे नए इनोवेशन लेकर आएं, देश में स्टार्टअप के लिए आपार संभावनाएं हैं. पीएम ने कहा कि पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और नए स्टार्टअपस के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं. पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं. पीएम ने कहा कि आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है. आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा.

छात्रों को प्रदान की जाएगी डिग्री

बता दें कि कार्यक्रम में बीटेक के 744, एमटेक के 522, पीएचडी के 298, मॉस्टर ऑफ साइंस रिसर्च के 13, मॉस्टर ऑफ डिजाइन के 20, एमबीए के 116, मॉस्टर ऑफ साइंस के 151 समेत अन्य प्रोग्राम के छात्रों को डिग्री मिलेगी. समारोह में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, डायरेक्टर स्वर्ण पदक, डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल समेत अन्य अवार्ड दिए जाएंगे. इसमें स्नातक विषयों में टॉपर छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक दिए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें