Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > काशी को पीएम मोदी ने दिए कई सौगात, करीब 600 करोड़ की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

काशी को पीएम मोदी ने दिए कई सौगात, करीब 600 करोड़ की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

0
449

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा देश के तमाम हिस्सों को सौगात देने क सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi) ने परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने जिसे हटाया, उस डॉ. मूर्ति को बाइडेन सौंप सकते हैं अहम जिम्मेदारी

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

पीएम मोदी (PM Modi) ने सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र जैसे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

क्या बोले पीएम

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि धीऱे-धीरे यहां के घाटों की तस्वीर बदल रही है. गंगा घाटों की स्वच्छता और सुंदरीकरण के साथ-साथ सारनाथ भी नए रंगरूप में निखर रहा है. मां गंगा को लेकर ये प्रयास, ये प्रतिबद्धता काशी का संकल्प भी है, और काशी के लिए नई संभावनाओं का रास्ता भी है. काशी की एक बड़ी समस्या लटकते बिजली के तार भी रहे हैं. आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से मुक्त हो रहा है.

पीएम (PM Modi) ने आगे कहा ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही, लोकल फॉर दीवाली (Local4Diwali) के मंत्र की गूंज चारो तरफ है. हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान (स्थानीय उत्पाद) खरीदेगा तो नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचेगी कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, किस तरह हमारी पहचान हैं, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें