Gujarat Exclusive > गुजरात > पीएम मोदी कल करेंगे कच्छ का दौरा, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी कल करेंगे कच्छ का दौरा, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

0
320

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 दिसंबर (मंगलवार) को गुजरात के कच्छ के दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह राज्य में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है.

पीएमओ द्वारा जारी किए ताजा बयान के मुताबिक, इन परियोजनाओं में एक अलवणीकरण संयंत्र एक संकर नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और एक पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने दिए राजनीति से संन्यास लेने के संकेत, कहा- अब आराम चाहिए

सीएम रूपाणी भी होंगे मौजूद

पीएम मोदी (PM Modi) के कच्छ दौरे के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रुपाणी भी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) व्हाइट रेन (White Rann) का भी दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए बयान के मुताबकि, यह डिसेलिनेशन प्लांट 10 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता (100 MLD) के साथ गुजरात में नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और उपचारित अपशिष्ट जल अवसंरचना के पूरक से गुजरात में जल सुरक्षा को मजबूत करेगा.

सुरक्षा का चौक-चौबंद इत्तेजाम

पीएम मोदी (PM Modi) के इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूरे इलाकों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है. इस दौरान एसपीजी भी तैनात रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  धोरडो स्थित टैंट सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. अपनी यात्रा पूरा होने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी सरदाल पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर केवड़िया पहुंचे थे. उस दौरान पीएम ने अहमदाबाद के रिवर फ्रंट से केवड़िया के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सीप्लेन सेवा की शुरुआत की थी. फिलहाल सी-प्लेन सेवा बंद है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें