प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और भारत की उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया और देश की क्षमता पर बात की. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन उसका जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है. पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है. आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है. महामारी के इस दौर में भारत ने फिर दिखा दिया कि हमारा सामर्थ्य क्या है, हमारी क्षमता क्या है.”
16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ है. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है. लेकिन हम सबका मन हमेशा से मां भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, टीम इंडिया के लिए वापसी मुश्किल
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, ”बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है. यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं. आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है. पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है.”
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, ”भारत सरकार हर समय, हर पल आपके साथ, आपके लिए खड़ी है. दुनियाभर में कोरोना लॉकडाउन से विदेशों में फंसे 45 लाख से ज्यादा भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया. विदेशों में भारतीय समुदायों को समय पर सही मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए.”