प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. इस दौरान पीएम ने देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयार की गई रणनीतियों पर बात की.
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है वो मेड इन इंडिया है. ये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है जबकि अभी चार वैक्सीन पर काम जारी है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में विधवा के साथ गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है.” उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,
“दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है. अब भारत में हमे अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.”
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि सभी तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और पहली पंक्ति के कर्मचारियों को लगने वाले कोविड टीके का ख़र्च केंद्र सरकार उठाएगी. मोदी (PM Modi) ने कहा कि जनप्रतिनिधि तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं में शामिल नहीं है, सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण होगा.
अफवाहों से बचने की अपील
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि टीकाकरण से संबंधित किसी भी अफवाह को रोकने की जिम्मेदारी राज्यों की है. भ्रम पैदा करने में एजेंसियां, कॉर्पोरेट प्रतिस्पर्धा और अन्य कारक अपनी भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए हमें सतर्क रहने और किसी भी अफवाह को रोकने की जरूरत है.
बता दें कि देश के तमाम हिस्सों में 3 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया था. इस दौरान विभिन्न मोर्चे पर तैयारियों का जायजा लिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों पर संतोष जाहिर किया है.