Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी की फोटो पर रिकॉर्ड लाइक्स, एक दिन से कम समय में 11 लाख लोगों ने किया पसंद

पीएम मोदी की फोटो पर रिकॉर्ड लाइक्स, एक दिन से कम समय में 11 लाख लोगों ने किया पसंद

0
366

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सोशल मीडिया पर अनुशरण (फॉलो) करने वाले लोगों की संख्या करोड़ो में है. वह सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. अक्सर वो अपनी तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. ऐसी ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने फेसबुक पर शनिवार (23 जनवरी) को कोलकाता जाने के बाद एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर 24 घंटे से भी कम वक्त में 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसके अलावा तस्वीर पर 51 हजार से ज्यादा कमेंट हैं और 15 हजार से ज्यादा शेयर किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस से मिली हरी झंडी, 3 जगहों से हटाए जाएंगे बैरिकेड

पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे.

कोलकाता पहुंचने पर पीएम मोदी (PM Modi) के अकाउंट से यह तस्वीर साझा की गई थी. तस्वीर में वह विमान से बाहर निकलते दिख रहे हैं. पीएम सादा कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं और शॉल ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट में लिखा गया है, “नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंच गया हूं.”

 

Reached Kolkata to pay tributes to Netaji Bose.

Posted by Narendra Modi on Saturday, 23 January 2021

4.6 करोड़ फेसबुक फॉलोअर्स

ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी (PM Modi) की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा वायरल हुई हो. इससे पहले भी पीएम मोदी की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. पिछली बार राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थी. बता दें कि पीएम मोदी के फेसबुक अकाउंट को 4 करोड़ 6 लाख लोग फॉलो करते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें