Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी बोले- वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा करने में सक्षम

पीएम मोदी बोले- वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा करने में सक्षम

0
261

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि भारत अपनी सुरक्षा में सक्षम है. पीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मुकाबला हो या सीमा पार से देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाली ताकतें, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है और अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम भी है.

दिल्ली के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi) ने देश की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया. पीएम मोदी को इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: सिंधु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी, गांव वाले कर रहे विरोध

पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां अपने संबोधन में कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है. पीएम मोदी ने कहा,

‘‘बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है. वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है.’’

टूट गई नक्सलवाद की कमर

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जहां भी कोई महत्वपूर्ण काम होता है, वहां हमेशा एनसीसी के कैडेट्स पहुंचते हैं और संकट के वक्त भी मदद करने पहुंचते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है. देश में एक वक्त नक्सलवाद बड़ी समस्या थी, लेकिन लोगों की जागरुकता के कारण नक्सलवाद की कमर टूट गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें