Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने बिहार को दी 541 करोड़ की सौगात, कहा- राष्ट्रनिर्माण में प्रदेश का योगदान बड़ा

पीएम मोदी ने बिहार को दी 541 करोड़ की सौगात, कहा- राष्ट्रनिर्माण में प्रदेश का योगदान बड़ा

0
866

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मोदी सरकार नीतीश कुमार के सूबे पर मेहरबान होती जा रही है. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार को 541 करोड़ रुपये की नई सौगातें दी हैं. करीब दस दिन के अंतराल में बिहार को केंद्र की ओर से करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिल रही है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना और करमलीचक में STP परियोजना, मुजफ्फरपुर-सिवान-मुंगेर और छपरा में जल से जुड़ी योजना का उद्घाटन किया.

मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रनिर्माण के इस काम में बहुत बड़ा योगदान बिहार का भी है, बिहार तो देश के विकास को नई ऊंचाई देने वाले लाखों इंजीनियर देता है.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत देश में 180 से अधिक घाटों पर विकास कार्य चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान को हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि अब केंद्र और बिहार सरकार के साझा प्रयासों से बिहार के शहरों में पीने के पानी और सीवर जैसी मूल सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है. मिशन अमृत और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बीते 4-5 सालों में बिहार के शहरी क्षेत्र में लाखों परिवारों को पानी की सुविधा से जोड़ा गया है.

विपक्ष पर कसा तंज

अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा,

सड़कें हो, गलियां हों, पीने का पानी हो, ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए. जब शासन पर स्वार्थनीति हावी हो जाती है, वोटबैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है, तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग को पड़ता है, जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है. बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा है.

2 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन दिए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि बीते 1 साल में, जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. आज देश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा घरों को पाइप से पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है,स्वच्छ पानी, न सिर्फ जीवन बेहतर बनाता है बल्कि अनेक गंभीर बीमारियों से भी बचाता है.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा,

शहरी क्षेत्र में बिहार के लाखों लोगों को शुद्ध पानी के कनेक्शन से जोड़ने का काम चल रहा है. अमृत योजना के तहत बिहार के 12 लाख परिवारों को शुद्ध पानी देने का लक्ष्य है. 6 लाख परिवारों को ये सुविधा मिल गई है. आपके परिवार को भी ये सुविधा जल्द मिल जाएगी. शहरीकरण आज के दौर की सच्चाई है. पूरे विश्व में शहरी क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर शहरीकरण के बड़े समर्थक थे।बिहार के लोग भारत के इस नए शहरीकरण में अपना योगदान दे रहे हैं. आत्मनिर्भर बिहार आत्मनिर्भर भारत को गति देने का काम कर रहा है. इसी सोच के साथ अमृत मिशन के तहत बिहार के कई शहरों को इज ऑफ लिविंग और इज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत बल दिया जा रहा है.’

सीएम नीतीश ने क्या कहा

इस दौरान वर्चुअली मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा ने कहा कि लोगों को शुद्ध जल मिलना बड़ी बात है. 1955 में स्कूल में पढ़ता था और गंगा नदी के किनारे बख्तियारपुर में जन्म हुआ था. पूरे बख्तियारपुर में एक या दो कुंओं का पानी स्वच्छ था. हम रविवार को गंगा नदी में स्नान करने जाते थे और वहीं से एक बाल्टी पानी लाकर पीते थे और बहुत खुश होते थे. ये हमारी जिम्मेवारी है कि गंगा नदी के पानी को स्वच्छ रखें. इसके लिए नमामि गंगे सीवरेज प्लांट की स्थापना होनी बहुत जरुरी थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें