Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बोले PM मोदी, अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं

ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बोले PM मोदी, अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं

0
320

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. पीएम ने जिन खिलाड़ियों से वार्ता की उनमें मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा जैसे कई चर्चित खिलाड़ी शामिल रहे. पीएम ने चर्चा के दौरान सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को बिना दबाव के खेलने का मंत्र दिया. PM Modi olympic players talks

PM मोदी ने बिना दबाव के खेलने का दिया मंत्र PM Modi olympic players talks

टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपना 100% देना है.

कहा करोना की वजह से बदल गए हैं हालात PM Modi olympic players talks

इसके अलावा पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया, ओलंपिक का साल बदल गया, आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया. टोक्यो में आपको एक अलग तरह का माहौल मिलने वाला है. टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उम्मीद है कि आप इस बार देश के लिए मेडल लाएंगे. आप सभी को बहुत शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से शुरू होगा. जबकि 8 अगस्त को ओलंपिक का समापन होगा. इस बार 126 भारतीय एथलीट ओलंपिक में शामिल होंगे. भारतीय एथलीट का दल 17 जुलाई को टोक्यो रवाना होगा. कुछ भारतीय खिलाड़ी विदेश में रहकर तैयारी कर रहे हैं. वह वहीं से सीधे टोक्यो पहुंचेंगे. जबकि भारतीय दल 17 जुलाई को भारत से रवाना होगा. PM Modi olympic players talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visit-gujarat-2/