Gujarat Exclusive > जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने कहा- कोरोना को हराने के बाद मिलकर खाएंगे समोसे

जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने कहा- कोरोना को हराने के बाद मिलकर खाएंगे समोसे

0
1040

कोरोना महामारी ने सबको घर में कैद कर दिया है. आम से लेकर खास तक, घर में रहना पसंद कर रहे हैं. इस दौरान दुनिया के तमाम दिग्गज तरह-तरह की घरेलू एक्टिविटी करके अपना मनोरंजन कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोग नई-नई खाने की चीजों पर अपना हुनर और स्वाद आजमा रहे हैं. इससे दुनिया के राजनेता भी अछूते नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का रविवार को किया गया एक ट्वीट भारत में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल स्कॉट ने समोसा और चटनी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वह पीएम मोदी को याद करते हुए उन्हें इसका लुत्फ उठाने के लिए कह रहे हैं.

अब पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कॉट की उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने मॉरिसन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंद महासागर से जुड़ा, भारतीय समोसे से मिलता जुलता. पीएम मोदी ने आगे ट्वीट कर लिखा, ‘ जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे , फिर एक साथ समोसे का आनंद लेंगे. आपके साथ चार तारीख को हमारे वीडियो का इंतजार है.’

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने समोसे और चटनी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘आम की चटनी के साथ संडे समोसा. इस हफ्ते में उनके साथ वीडियो मीटिंग होनी है. वे शाकाहारी हैं, मैं इसे उनके साथ शेयर करना पसंद करूंगा.’

मालूम हो कि 4 जून को पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होनी है जिसमें आर्थिक और रणनीतिक क्षेत्रों में संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है. भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bus-service-between-ahmedabadgandhinagar-will-start-from-tomorrow/