Gujarat Exclusive > देश-विदेश > RBI की दो नई स्कीम्स को PM मोदी ने किया लॉन्च, कहा-निवेश के दायरे का होगा विस्तार

RBI की दो नई स्कीम्स को PM मोदी ने किया लॉन्च, कहा-निवेश के दायरे का होगा विस्तार

0
833

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय रिज़र्व बैंक की दो इनोवेटिव उपभोक्ता केंद्रित पहलों-भारतीय रिज़र्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिज़र्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आरबीआई वित्तीय मामलों में हमेशा संवाद बनाए रखता है. इसीलिए इन दोनों योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा.

RBI की दो नई स्कीम्स को PM मोदी शुभारंभ करते हुए कहा कि आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और निवेशकों के लिए कैपिटल मार्केट तक पहुंच बनाना अधिक आसान और सुरक्षित बनेगा. अर्थव्यवस्था में सबकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने की जो भावना है उसे खुदरा प्रत्यक्ष योजना नई ऊंचाई देने वाली है. अब देश के एक बहुत बड़े वर्ग को गवर्नमेंट​ सिक्योरिटीज में, देश की संपदा के निर्माण में सीधा निवेश करने में और आसानी होगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक मजबूत बैंकिंग सिस्टम मजबूत होती अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. 2014 के पहले कुछ सालों में देश के बैंकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया था, आज सबको पता है​ कि कैसी​ स्थिति​यां पैदा हो गई थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय रिज़र्व बैंक की दो इनोवेटिव उपभोक्ता केंद्रित पहलों का शुभारंभ करते हुए UPI ने बहुत ही कम समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारत को दुनिया का अग्रणी देश बना दिया है. सिर्फ 7 सालों में भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में 19 गुना की छलांग लगाई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-air-quality-again-bad/