Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो पहुंचे PM मोदी का जोरदार स्वागत, क्वाड लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

टोक्यो पहुंचे PM मोदी का जोरदार स्वागत, क्वाड लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

0
359

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर आज से शुरू होने वाले अपने 2 दिवसीय दौरे के लिए क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंच चुके हैं वह आज 23 मई से शुरू हो रहे अपने 2 दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे बच्चों से प्रधानमंत्री ने बात की और बच्चों द्वारा बनाई हुई पेंटिंग्स पर अपने हस्ताक्षर भी दिए. टोक्यो में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आए बच्चों ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमसे बात की और आशीर्वाद दिया, मैंने उनका ऑटोग्राफ मांगा और प्रधानमंत्री ने हमारी पेंटिंग्स देखी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे भारतीय मूल के लोगों ने कहा, “हम जापान में पीएम का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. उनकी ऊर्जा संक्ररात्मक है. उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है.”

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 23 और 24 मई को आधिकारिक यात्रा पर जापान जाएंगे. वे वहां अमेरिकी राष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वहां भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-statement-naqvi-counterattack/