Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी पहुंचे पश्चिम बंगला, अम्फान चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति का लेंगे जायजा

PM मोदी पहुंचे पश्चिम बंगला, अम्फान चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति का लेंगे जायजा

0
1168

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं. जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा का भी दौरा करेंगे. 83 दिनों के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर गए हैं. उनका आखिरी दौरा 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट का था. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शिरकत की लेकिन वे दिल्ली से बाहर नहीं गए.

पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंदो मोदी अम्फान चक्रवात से उत्पन्न हुई परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. यहां सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. माना जा रहा है कि मोदी अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे और हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे ओडिशा जाएंगे.

ममता बनर्जी ने की थी प्रधानमंत्री से अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का दौरा करने की अपील की थी. जिसके कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री ने उनकी अपील को स्वीकार  करते हुए दौरे का फैसला लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pk-held-hands-with-congress-mp-will-take-charge-of-by-election/