दिल्ली: शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. राज्यसभा में पहले दिन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल पेश करने के दौरान हंगामा करने की वजह से 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि माफी मांगने के बाद निलंबन रद्द कर दिया जाएगा. लेकिन निलंबित सासदों ने माफी मांगने से इनकार कर राज्यसभा के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है.
सांसदों ने निलंबन को लेकर राज्यसभा के बाहर विपक्षी दल का मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई दी. राज्यसभा से 12 सांसद के निलंबन के खिलाफ सपा मुखिया अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि UP CM लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और BJP भावनाओं को नहीं समझती.
वहीं इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन ने लाल टोपी वाले बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. उनके लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, उनके लिए ये खतरे की घंटी है.
लाल टोपी को लेकर पीएम मोदी ने दिया था बयान
कल गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए. पीएम ने आगे कहा था कि लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-women-manifesto-released/