Gujarat Exclusive > गुजरात > गणतंत्र दिवस: PM मोदी जामनगर की पगड़ी में आए नजर, शाही परिवार ने दिया था उपहार

गणतंत्र दिवस: PM मोदी जामनगर की पगड़ी में आए नजर, शाही परिवार ने दिया था उपहार

0
831

नई दिल्ली: आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान पीएम मोदी ने एक खास किस्म की पगड़ी पहनी हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहनी गई इस विशेष पगड़ी को लेकर काफी चर्चा चल ही है. PM Modi Republic Day Turban

इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पगड़ी की प्रशंसा की जा रही है.

PM मोदी जामनगर की पगड़ी में आए नजर PM Modi Republic Day Turban

गणतंत्र दिवस के मौके पर साफा बांधने की परंपरा को प्रधानमंत्री ने आगे बधाते हुए इस साल गुजरात की पगड़ी को पहने नजर आए. PM Modi Republic Day Turban

मिल रही जानकारी के अनुसार इस पगड़ी को जामनगर के शाही परिवार ने उपहार के रूप में भेंट की थी. लाल रंग की इस हलारी पगड़ी पर पीले रंग की बूटियों का डिजाइन बना था.

इस मौके पर पीएम मोदी ने पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट और कंधे पर शॉल डाल रखी थी.

शाही परिवार ने दिया था उपहार

पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर बांधनी पगड़ी पहनी थी. 2015 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के दिन पगड़ी पहनने का रिवाज अदा कर रहे हैं.

पीएम मोदी स्टाइल स्टेटमेंट का बेहद ख्याल रखते हैं. हर साल उनकी पगड़ी बेहद खास होती है. PM Modi Republic Day Turban

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर राष्ट्रीय त्योहार पर कुछ अलग करते नजर आते हैं. वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग-अलग पगड़ी में भी दिखे.

इस बार उन्हें जामनगर की पगड़ी पहने हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. इस पगड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह पगड़ी फैशन स्टाइल का भी रूप ले सकती है. PM Modi Republic Day Turban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-republic-day/