Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: साबरमती आश्रम में बोले पीएम मोदी, नमक का मतलब विश्वास-ईमानदारी और वफादारी है

अहमदाबाद: साबरमती आश्रम में बोले पीएम मोदी, नमक का मतलब विश्वास-ईमानदारी और वफादारी है

0
864

अहमदाबाद: देश 15 अगस्त 2022 को अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रही है. PM Modi Sabarmati Ashram address

इस बार दांडी यात्रा की 91वीं सालगिरह है. इसी वजह से भारत सरकार की ओर से आजादी के 75 साल पूरे होने के 75 सप्ताह पहले 12 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया है.

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव का शुरूआती कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को संबोधित भी किया.

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया. PM Modi Sabarmati Ashram address

ये हम सभी का सौभाग्य है कि हम आज़ाद भारत में इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज आज़ादी के अमृत महोत्सव का प्रारंभ हो रहा है.

अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व आज प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा. PM Modi Sabarmati Ashram address

लोकतंत्र की जननी है भारत PM Modi Sabarmati Ashram address

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि हम भारतीय चाहे देश में रहे हों या विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. PM Modi Sabarmati Ashram address

हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. लोकतंत्र की जननी भारत आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है. आज़ादी के आंदोलन की ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम, पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर दिशा में, हर क्षेत्र में, हमारे संतो-महंतों, आचार्यों ने किया था. PM Modi Sabarmati Ashram address

एक प्रकार से भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की पीठिका तैयार की थी.

नमक का मतलब विश्वास-ईमानदारी और वफादारी है PM Modi Sabarmati Ashram address

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दांडी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि नमका हमारे लिए विश्वसास-ईमानदारी और वफादरी की प्रतीक है. हमारे देश में नकम की यही कीमत है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 साल का ये अवसर वर्तमान पीढ़ी को एक अमृत की तरह प्राप्त होगा.

एक ऐसा अमृत जो हमें प्रतिपल देश के लिए जीने, कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा.  PM Modi Sabarmati Ashram address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-dandi-march-flagged-off/