Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने कहा, समृद्ध भारत के निर्माण में मीडिया को अपनी भूमिका का विस्तार करना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा, समृद्ध भारत के निर्माण में मीडिया को अपनी भूमिका का विस्तार करना चाहिए

0
364

नई दिल्ली: मीडिया को समाज के चौथे स्तंभ का दर्ज हासिल है. यही वजह है कि समाजिक उत्थान में मीडिया की भागीदारी अहम होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि मीडिया को समृद्ध भारत के निर्माण में मीडिया की भूमिका का विस्तार होना चाहिए. पीएम मोदी ने न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले आठ महीने में सरकार द्वारा लिए गए फैसले अभूतपूर्व हैं और देश में हो रहे परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है, उसे आत्मविश्वास से भर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत समय नहीं गंवायेगा, वह पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दुनिया का सबसे युवा देश अब तेजी से खेलने के मूड में है. सिर्फ 8 महीने की सरकार ने फैसलों की जो सेंचुरी बनाई है वो अभूतपूर्व है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मीडिया जगत से भी एक आग्रह है. स्वतंत्र भारत के निर्माण में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है. अब समृद्ध भारत के निर्माण में भी मीडिया को अपनी भूमिका का विस्तार करना चाहिए.’

मोदी ने कहा, ‘अब भारत का लक्ष्य है अगले पांच साल में अपनी अर्थव्यवस्था को 5000 अरब डॉलर तक का विस्तार देना. यह लक्ष्य आसान नहीं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि जिसे प्राप्त ही नहीं किया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार किसी सरकार ने छोटे शहरों के आर्थिक विकास पर ध्यान दिया है और पहली बार किसी सरकार ने इन छोटे शहरों के बड़े सपनों को सम्मान दिया है.’

 

उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में एक और क्षेत्र रहा है जिस पर हाथ लगाने में सरकारें बहुत हिचकती रही हैं. ये है टैक्स सिस्टम. बरसों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. अब तक हमारे यहां प्रक्रिया केंद्रित टैक्स सिस्टम ही हावी रहा है. अब उसे नागरिक केंद्रित बनाया जा रहा है.’ पीएम ने कहा, ‘अकसर सरकार के ये प्रयास हेडलाइंस नहीं बन पाते लेकिन आज हम दुनिया के उन गिने चुने देशों में शामिल हो गए हैं, जहां टैक्स पेयर्स के अधिकारों को स्पष्टता से डिफाइन करने वाला टैक्सपेयर्स चार्टर भी लागू होगा.’

मोदी ने कहा, ‘भारत ने इतने तेज फैसले लिए, तेज गति से काम किया है. देश के हर किसान को पीएम किसान योजना के दायरे में लाने का काम किया गया है. किसान, मजदूर, दुकानदार को पेंशन देने की योजना की है. पानी जैसे अहम विषय पर जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है.’