नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पंजाबियों को साधते हुए नजर आए. दरअसल आज संत रविदास जयंती के मौके पर पीएम मोदी सुबह दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में आयोजित शबद कीर्तन में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा भी बजाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास जयंती के मौके पर करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में प्रार्थना की. उसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला श्रद्धालुओं के साथ बातचीत भी की.
#WATCH दिल्ली: संत रविदास जयंती के मौके पर करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (सोर्स: दूरदर्शन) pic.twitter.com/9AwGQ0SrVv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत रविदास जयंती पर ट्वीट कर लिखा “गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. महान संत गुरु रविदास जी ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया. आइए, हम सब गुरु रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता, समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करें.”
पंजाब में बदली चुनावों की तारीख
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख को चुनाव आयोग ने टाल दी है. पहले 14 फरवरी को मतदान होने वाला था. लेकिन अब 20 फरवरी को मतदान होगा. दरअसल 16 फरवरी को गुरु रविदास जंयती है इस मौके पर पंजाब के लोग बड़ी संख्या में वाराणसी जाते हैं. ऐसे में अगर 14 फरवरी को मतदान होता तो अधिकतर लोग चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाते इसी बात को लेकर पंजाब की अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को खत लिखकर तारीखों में बदलाव की मांग की थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashish-mishra-bail-supreme-court-challenge/