Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात: PM मोदी ने स्क्रैप पॉलिसी को किया लॉन्च, कहा- मिलेगा निवेश का बड़ा मौका

गुजरात: PM मोदी ने स्क्रैप पॉलिसी को किया लॉन्च, कहा- मिलेगा निवेश का बड़ा मौका

0
286

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुजरात में इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लिया. इस समिट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्क्रैपिंग नीति से पूरे देश में स्क्रैप से जुड़े सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी. स्क्रैपिंग से जुड़े हमारे कामगारों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा, संगठित क्षेत्र के दूसरे कर्मचारियों जैसे लाभ भी उनको मिल पाएंगे. PM Modi Scrap Policy Launched

PM मोदी ने स्क्रैप पॉलिसी को किया लॉन्च PM Modi Scrap Policy Launched

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ये नीति देश में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश लाएगी और हज़ारों रोज़गार का निर्माण करेगी. नई स्क्रैपिंग नीति कचरे से कंचन के अभियान की सर्कुलर अर्थव्यवस्था की एक अहम कड़ी है. ये नीति शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज़ विकास की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. ये नीति मेटल सेक्टर में देश की आत्मनिर्भरता को भी नई ऊर्जा देगी. PM Modi Scrap Policy Launched

कहा नई नीति आपकी सुरक्षा में निभाएगी बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने गुजरात में इन्वेस्टर समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी शुरू कर रहा है. ये नीति नए भारत के ऑटो सेक्टर को नई पहचान देने वाली है. देश में अनफिट वाहनों को एक वैज्ञानिक तरीके से हटाने में ये नीति बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी. PM Modi Scrap Policy Launched

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में लगभग एक करोड़ गाड़ियां ऐसी थीं जो वेलिड फिटनेस के बिना चल रही थीं. इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा था और तेल में काफी खर्च हो रहा था. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से ये मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं. इन्हीं विचारों से स्क्रैपिंग पॉलिसी की शुरुआत हुई. PM Modi Scrap Policy Launched

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-twitter-attack/