Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

0
450

पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पंजाब सरकार चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही चरणजीत चन्नी सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी अगले तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. वहीं इस मामले को लेकर पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा था कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर ज़िले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं.

इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है. यह कमेटी तीन दिन में अपना रिपोर्ट पेश करेगी. पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया. समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

पीएम मोदी के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की अचानक मार्ग परिवर्तन करने की कोई सूचना नहीं थी. पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.

इस मामले को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कहा कि प्रधानमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ, ऐसी कोई सोच भी नहीं थी. पहले भी दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ उनकी कुछ मांग थी जो 1 साल बाद पूरी हुई. आज भी अगर कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने रास्ते पर आ गया तो इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ नहीं जोड़ना चाहिए राजनीति नहीं होनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-security-bjp-congress-face-to-face/