Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रंप के चुनाव प्रचार वीडियो में दिखे पीएम मोदी, भारतीयों को लुभाने की कोशिश

ट्रंप के चुनाव प्रचार वीडियो में दिखे पीएम मोदी, भारतीयों को लुभाने की कोशिश

0
438

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना पहला विज्ञापन जारी किया है. चुनाव प्रचार के इस वीडियो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रंप के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के संक्षिप्त दिखाया गया है.

समझा जा रहा है कि ट्रंप ने अमेरिका में 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से यह रणनीति अपनाई है.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, CWC ने लगाई मुहर

‘ट्रम्प विक्ट्री फाइनेंस कमेटी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बर्ली गुइलफॉयल ने एक ट्वीट में वीडियो विज्ञापन जारी करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका का भारत के साथ बहुत बढ़िया संबंध है और हमारे अभियान को भारतीय-अमेरिकियों का बहुत बड़ा समर्थन प्राप्त है.”

अहमदाबाद आए थे डोनाल्ड ट्रंप

इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रम्प ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था.
ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी भारत यात्रा पर आए थे.

अमेरिका में नवंबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं और प्रचार अभियान तेज हो गया है.

प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं.
उन्‍होंने भी इसे रीट्वीट किया है.

चुनाव प्रटार का वीडियो वायरल

यह विज्ञापन जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
‘फोर मोर ईयर्स’ नामक शीर्षक वाला 107 सेकंड का यह वीडियो मोदी और ट्रंप के फुटेज के साथ शुरू होता है.
इसमें दोनों पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाथ में हाथ डाले हुए चल रहे थे.

उस समय दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने 50,000 से अधिक की संख्या में आए भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था.
अमेरिका में अपने हजारों समर्थकों के बीच, मोदी ने उस भाषण में ट्रंप की खूब प्रशंसा की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें