Gujarat Exclusive > राजनीति > अफगानी आर्टिस्ट ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- अफ़ग़ान-हिन्द दोस्ती जिंदाबाद

अफगानी आर्टिस्ट ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- अफ़ग़ान-हिन्द दोस्ती जिंदाबाद

0
844

PM Modi Sketch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी दाढ़ी और बाल को लेकर इनदिनों खूब चर्चा हो रही है. उनके नए लुक को लेकर लगातार मीम्स बनते रहे हैं लेकिन अफनागिस्तान के एक आर्टिस्ट ने पीएम की ऐसी तस्वीर बनाई है जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं. PM Modi Sketch

अफगानिस्तान के पोट्रेट आर्टिस्ट हमदुल्लाह अरबाब ने पीएम मोदी की एक तस्वीर बनाई है जिसकी तारीफ पीएम मोदी ने खुद की है. पीएम मोदी ने इस फोटो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है. PM Modi Sketch

यह भी पढ़ें: नड्डा बोले-  ममता सरकार ने किसानों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया

प्रधानमंत्री नरोंद्र मोदी की इस तस्वीर को अफगानिस्तान के पोट्रेट आर्टिस्ट हमदुल्लाह अरबाब ने बनाया है. तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,” शुक्रिया, ब्रदर, हमदुल्लाह अरबाब, यह एक अद्भुत तस्वीर है. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.अफ़ग़ान-हिन्द दोस्ती जिंदाबाद.” PM Modi Sketch

 

मालूम हो कि हमदुल्लाह अरबाब अफगानिस्तान के एक मशहूर पोट्रेट आर्टिस्ट हैं. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी का पोट्रेट 9 फरवरी को शेयर किया था. उनके ट्विटर पर 39.5 k फॉलोअर्स हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर कई अन्य हस्तियों और मुद्दों से संबंधति पोट्रेट है जो उन्होंने बनाई है. PM Modi Sketch

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें