Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी सोमनाथ परियोजना शिलान्यास: कहा-आतंक से आस्था को नहीं कुचला जा सकता

PM मोदी सोमनाथ परियोजना शिलान्यास: कहा-आतंक से आस्था को नहीं कुचला जा सकता

0
152

दिल्ली/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र श्रावण मास में सोमनाथ मंदिर को बड़ा तोहफा दिया है. आद्या शक्ति देवी पार्वती मंदिर के साथ ही साथ 80 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. PM Modi Somnath Temple Project

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी और जीर्णोद्धार के बाद नए स्वरूप में जूना सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. साथ ही आज पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास भी हुआ है. पीएम ने आगे कहा आज मैं लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चरणों में भी नमन करता हूँ जिन्होंने भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने की इच्छाशक्ति दिखाई. सरदार साहब, सोमनाथ मंदिर को स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र भावना से जुड़ा हुआ मानते थे. PM Modi Somnath Temple Project

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए आगे कहा कि इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहाँ की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई. लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ. PM Modi Somnath Temple Project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देशभर में 19 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों की पहचान कर उन्हें विकसित किया जा रहा है. ये सभी प्रोजेक्ट आने वाले समय में हमारे पर्यटन क्षेत्र को ऊर्जा देंगे. पश्चिम में सोमनाथ और नागेश्वर से लेकर पूरब में बैद्यनाथ तक, उत्तर में बाबा केदारनाथ से लेकर दक्षिण में भारत के अंतिम छोर पर विराजमान श्री रामेश्वर तक, ये 12 ज्योतिर्लिंग पूरे भारत को आपस में पिरोने का काम करते हैं. PM Modi Somnath Temple Project

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-indian-national-return/