Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना गया सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना गया सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष

0
1087

सोमनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष बन गए हैं. मंदिर ट्रस्ट की एक आभासी बैठक में यह निर्णय लिया गया.

पहले यह बैठक 11 जनवरी को आयोजित होने वाली थी लेकिन बैठक आयोजित नहीं हो सकी थी.PM Modi Somnath Trust President

बीते माह सोमनाथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तथा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के चलते ट्रस्ट के चेयरमैन का पद खाली हो गया था.

गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की आज होने वाली बैठक पीएम मोदी को नया अध्यक्ष चुना गया है.

पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष

सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी पीके लहेरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि सोमनाथ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया है.

नरेंद्र मोदी पहले से ही सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी रह चुके हैं. उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला सोमनाथ ट्रस्ट की 120 वीं बैठक में लिया गया. PM Modi Somnath Trust President

आभासी बैठक में ट्रस्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमनाथ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया गया था.

सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

केशुभाई पटेल के निधन के बाद खाली हुई थी जगह

गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सोमनाथ के अध्यक्ष केशुभाई पटेल की मृत्यु के बाद सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष पद खाली हो गया था.

पहले जानकारी ऐसे सामने आ रही थी कि यह बैठक 11 जनवरी को आयोजित होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. PM Modi Somnath Trust President

लेकिन आज होने वाली बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट 8 सदस्यों का ट्रस्टी बोर्ड है. इसमें फिलहाल 7 सदस्य हैं. इन सात सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल, लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, हर्षवर्धन नेवतिया, पीके लहेरी, जी डी परमार शामिल हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष की जिम्मेदारी केशुभाई पटेल संभाल रहे थे. लेकिन उनके निधन के बाद यह जगह खाली हो गई थी. PM Modi Somnath Trust President

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-news-37/