Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा से गुलाब नबी आजाद की विदाई, भाषण के दौरान रो पड़े पीएम मोदी

राज्यसभा से गुलाब नबी आजाद की विदाई, भाषण के दौरान रो पड़े पीएम मोदी

0
413

PM Modi Speech: राज्यसभा में आज माहौल भावुक हो गया. आज राज्यसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद की विदाई हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए. वह काफी समय तक रोते रहे. PM Modi Speech

दरअसल आज राज्यसभा से आज कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई हो रही है. गुलाम नबी आजाद के अलावा शमशेर सिंह, मोहम्मद फयाज और नाजिर अहमद की आज राज्यसभा से विदाई है. PM Modi Speech

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

एक आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी आजाद के साथ फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में भावुक हो गए. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो यहां के घर में बगीचे को संभालते हैं, जो कश्मीर की याद दिलाता है. PM Modi Speech

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की घटना का जिक्र करते हुए कहा,

गुलाम नबी आजाद ने उस दिन उनको फोन किया और वह फोन पर बहुत रो रहे थे. उस वक्त मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. गुलाम नबी आजाद से मेरे रिश्ते दोस्ताना रहे हैं. राजनीति में बहस, वार-पलटवार चलता रहता है. लेकिन एक मित्र होने के नाते मैं उनका बहुत आदर करता हूं.

इस दौरान पीएम मोदी के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. संसद एक दम खामोश हो गई और वह सुबकियां ले रहे थे. फिर पीएम मोदी ने पानी पिया और अपने आप को संभाला. साथ ही उन्होंने सदन से माफी भी मांगी. PM Modi Speech

 

पीएम मोदी ने बताया कि उस वक्त प्रणब मुखर्जी रक्षा मंत्री थे, तो उनसे फौज के हवाई जहाज की व्यवस्था की मांग की. उसी दौरान एयरपोर्ट से ही गुलाम नबी आजाद ने फोन किया, जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता की जाती है वैसी ही आजाद जी ने उनकी चिंता की. PM Modi Speech

आजाद की कमी पूरी करने आसान नहीं

पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी आजाद जी के बाद इस पद को जो संभालेंगे उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कते होंगी, क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे. साथ ही देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे. ये छोटी बात नहीं है. वरना विपक्ष के नेता के रूप में हर कोई अपना दबदबा कायम करना चाहता है. मैं शरद पवार जी को भी इसी कैटेगरी में रखता हूं.” PM Modi Speech

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”कोरोना काल के दौरान मुझे गुलाम नबी जी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि सभी पार्टी अध्यक्षों की मीटिंग जरूर बुलाइए. इसके बाद मैंने गुलाम नबी जी के सुझाव पर मीटिंग बुलाई.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें