PM Modi Speech in LS: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने के दौरान कांग्रेस ने हंगामा किया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि कानून लागू होने के बाद एमएसपी पर खरीद बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत हंगामा किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस नेता अधीर रंजन की रोक-टोक पर भड़क गए. PM Modi Speech in LS
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि आंदोलन पर किसानों की भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं. उन्होने कहा कि किसानों के साथ कानून मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बातचीत कर रहे हैं और अगर कोई चीज मानने वाली होगी तो उसमें सुधार किया जा सकता है. PM Modi Speech in LS
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 5वें पायदान पर फिसले, जो रूट दो स्थान चढ़े
कृषि कानूनों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,
‘इस कोरोना काल में तीन कृषि कानून भी लाए गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक है महत्वपूर्ण है और वर्षों से हमारा कृषि क्षेत्र जो दबाव महसूस कर रहा है उसके लिए हमने प्रयास किया है.’
PM Modi Speech in LS
अधीर रंजन पर भड़के पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा,
‘कांग्रेस के साथियों ने जो चर्चा की उसमें कानून के कलर पर तो बहुत चर्चा हुई कि ब्लैक है कि व्हाइट है अच्छा होता उसके कंटेंट पर चर्चा करते अच्छा होता कि उसके इंटेंट पर चर्चा करते ताकि देश के किसानों तक सही चीज पहुंच सकती.’
PM Modi Speech in LS
पीएम मोदी के कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने हंगामा किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और कहा कि काले कानून वापस लो. PM Modi Speech in LS
पीएम मोदी ने कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान भाइयों का ये सदन भी और ये सरकार भी आदर करती है और आदर करती रहेगी. इसीलिए सरकार के वरिष्ठ मंत्री जब ये आंदोलन पंजाब में था तब भी और बाद में भी लगातार बात कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. संबोधन के बीच विपक्षी की तरफ से लगातार हो रही टोकाटोकी से नाराज पीएम मोदी ने कहा कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. PM Modi Speech in LS
‘दुनिया हिली लेकिन हम बच गए’
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान की कृपा रही कि दुनिया हिली लेकिन हम बच गए. उन्होंने कहा कि हम खुद को कोसकर बैठे हुए नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्स भगवान का ही रूप है. एंबुलेंस का ड्राइवर भगवान का रूप बनकर आया. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से दुनिया को कल्याण होगा. PM Modi Speech in LS