नई दिल्ली: बीते माह पेश होने वाले आम बजट के सकारात्मक पहलूओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने सतत विकास के लिए ऊर्जा पर वेबिनार को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा और सतत विकास हमारी पुरातन परंपराओं से प्रेरित है और भविष्य की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं की पूर्ति का मार्ग है. भारत का स्पष्ट विजन है कि सतत विकास सतत ऊर्जा से ही संभव है.
सतत विकास के लिए ऊर्जा पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्लासगो में हमने 2070 तक नेट ज़ीरो के स्तर तक पहुंचने का वादा किया है. मैंने कॉप-26 में सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लाइफ मिशन की बात की थी.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उन्हें मैं चुनौती की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूं. इसी विजन पर भारत बीते वर्षों से चल रहा है और इस बजट में इनको पॉलिसी लेवल पर और आगे बढ़ाया गया है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम घर के बाग-बगीचे या बालकनी में हर परिवार के एक सोलर ट्री की एक नई अवधारणा विकसित कर सकते हैं, ये सोलर ट्री घर की 10-20% बिजली में मदद कर सकता है. ये घर की पहचान भी बन जाएगा कि सोलर ट्री वाला घर पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों का घर है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-18-thousand-indian-citizens-return/