Gujarat Exclusive > गुजरात > चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से की बात

चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से की बात

0
1133

नई दिल्ली/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में गुजरात में तूफान की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया ताकि गुजरात तूफान “तौकते” से निपटने में मदद मिल सके. pm modi talk cm rupani

आज रात गुजरात में तौकते मचाएगा कोहराम pm modi talk cm rupani

मौसम विभाग के अनुसार शक्तिशाली चक्रवाती तूफान “तौकते” गुजरात की ओर बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि आज रात 8 बजे से 11 बजे के बीच गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है. इस बीच गुजरात के गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, कच्छ और दीव में भारी बारिश की संभावना है. गुजरात में तौकते की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की चेतावनी जारी की गई है. अहमदाबाद में तूफान को लेकर 18 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. pm modi talk cm rupani

50 से ज्यादा एनडीआरएफ की टीम तैनात pm modi talk cm rupani

तौकते तूफान के बाद गुजरात के तटीय जिले के 655 गांवों में रहने वाले करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीमों को तैनात कर दिया गया है. pm modi talk cm rupani

कैसे तैयार है गुजरात सरकार? pm modi talk cm rupani

अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है. शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं इस मामले को लेकर अहमदाबाद ज़िला कलेक्टर संदीप सागले ने कहा कि धोलेरा से 962 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यहां कुल 38 शेल्टर हैं. सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के बाद शेल्टरों में स्थानांतरित कर दिया गया. शेल्टरों में सभी कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. pm modi talk cm rupani

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-unseasonal-rain/