Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने शिक्षक पर्व का किया उद्घाटन, कहा- अब हमारे पास है आधुनिक पॉलिसी

पीएम मोदी ने शिक्षक पर्व का किया उद्घाटन, कहा- अब हमारे पास है आधुनिक पॉलिसी

0
497

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया. शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मैं सबसे पहले, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले हमारे शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. आप सभी ने कठिन समय में देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जो योगदान दिया है, वो अतुलनीय है, सराहनीय है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज शिक्षक पर्व के अवसर पर अनेक नई योजनाओं का प्रारंभ हुआ है. ये पहल इसलिए भी अहम है क्योंकि देश अभी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज़ादी के 100 वर्ष होने पर भारत कैसा होगा, इसके लिए नए संकल्प ले रहा है. आज विद्यांजली 2.0, निष्ठा 3.0, टॉकिंग बुक्स और यूएलडी बेस आईएसएल डिक्शनरी जैसे नए कार्यक्रम और व्यवस्थाएं लॉन्च की गई हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि यह हमारे शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा अब समय है कि हम अपनी क्षमताओं को आगे बढ़ाएं. हमने कोरोना काल के मुश्किल समय में जो कुछ सीखा है उसे एक नई दिशा दें. आज एक ओर देश के पास बदलाव का वातावरण है तो साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी आधुनिक पॉलिसी भी है.

शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा NEP के फार्मूलेशन से लेकर कार्यान्वयन तक हर स्तर पर शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, शिक्षकों का योगदान रहा है. आप सभी इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं. अब हमें इस भागीदारी को एक नए स्तर तक लेकर जाना है, हमें इसमें समाज को भी जोड़ना है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tmc-ready-to-give-bjp-blow/