Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चक्रवात अम्फान से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम मोदी

चक्रवात अम्फान से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम मोदी

0
732

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवात अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सुपर साइक्लोन अम्फन से हुए नुकासन का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पीएम मोदी से बंगाल का दौरा करने की अपील की थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और चक्रवात अम्फन के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेंगे. वह हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिम बंगाल आकर चक्रवात अम्फन से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अपील की थी. ममता बनर्जी ने सुबह एक समीक्षा बैठक के बाद कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कभी भी इस तरह के भयंकर चक्रवात और विनाश को नहीं देखा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगी कि वे चक्रवात अम्फन से प्रभावित इलाकों का दौरा करें.’

 

इसके बाद दिन में प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था कि हम मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ के कारण पश्चिम बंगाल में नुकसान के दृश्य को देखा है. यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है. राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं.’

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा कि अम्फान से राज्य में 72 लोगों की मौत हुई है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा करने की भी मांग की थी जिसे पीएम ने स्वीकार कर ली.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/photo-of-nurses-treatment-of-corona-patients-wearing-undergarments-viral/