Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इसी महीने अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद होगी पहली मुलाकात

इसी महीने अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद होगी पहली मुलाकात

0
812

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 23-24 सितंबर को दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस माह के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए पीएम मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे.

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है, और इसकी एक महीने की अध्यक्षता पिछले महीने समाप्त हुई. खास बात यह है कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा होगी. इससे पहले वह 2019 में अमेरिका गए थे. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप थे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assembly-by-election-date-announcement/