Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, कई हस्तियां होंगी मौजूद

5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, कई हस्तियां होंगी मौजूद

0
967

रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं जिसको लेकर संत समाज काफी खुश हैं. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपालदास बताते हैं कि प्रधानमंत्री के हाथों मंदिर की आधारशिला रखवाने के लिए 40 किलो चांदी की शिला बनवाई है. इसे प्रधानमंत्री को दिया जाएगा. इस विशेष मौके के लिए कोरोना संकट के कारण करीब 200 लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा जिसमें देश और यूपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

खबरों के मुताबिक, पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, उमा भारती, कल्याण सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई शख्सियतों को औपचारिक तौर पर आमंत्रण भेजा जाएगा.

5 अगस्त का दिन क्यों खास

पौराणिक मान्यताओं के आधार पर पांच अगस्त शुभ मुहुर्त है. इसमें अगर भूमि पूजन किया जाए तो सर्वार्थ की सिद्घि प्राप्त होगी. यही देखकर इस तिथि की ट्रस्ट ने मांग की है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि 40 किलो की चांदी की ईंट रखकर प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे.

भूमि पूजन के लाइव टेलीकास्ट की मांग

उधर अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि पांच अगस्त को सदियों की आकांक्षा पूरी होने वाली है, इसलिए देश और विदेश के करोड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनता चाहते हैं. इसके लिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था होनी जरूरी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covaxin-trial-started-in-aiims-delhi/