Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने पहले ‘खिलौना मेला’ का किया उद्घाटन, बोले- खिलौना उद्योग में छिपी है ताकत

पीएम मोदी ने पहले ‘खिलौना मेला’ का किया उद्घाटन, बोले- खिलौना उद्योग में छिपी है ताकत

0
494

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन किया. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शिक्षा मंत्रालय, महिला व बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय मिलकर इसका आयोजन करवा रहे हैं. PM Modi toy fair inaugurated

इस अभियान के तहत लोकल फॉर वोकल और खिलौना निर्माण के क्षेत्र में भारत को वैश्विक हब बनाना है.

भारत खिलौना मेला के लिए अभी तक 10 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.

पहले खिलौना मेले का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन PM Modi toy fair inaugurated

भारत खिलौना मेला-2021 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश में 85% खिलौने विदेशों से मंगाए जाते हैं, पिछले 7 दशकों में भारतीय कारीगरों और भारतीय विरासत की जो उपेक्षा हुई है, उसका परिणाम ये है कि भारत के बाज़ार से लेकर परिवार तक में विदेशी खिलौने भर गए हैं. सिर्फ खिलौना नहीं आया है, एक विचार प्रवाह हमारे घर में घुस गया है.

कहा- खिलौना उद्योग में छिपी ताकत को बढ़ाने की जरूरत PM Modi toy fair inaugurated

इतना ही नहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये हम सब के लिए आनंद की बात है कि आज हम देश के पहले खिलौना मेले की शुरुआत का हिस्सा बन रहे हैं. PM Modi toy fair inaugurated

ये केवल एक व्यापारिक और आर्थिक कार्यक्रम नहीं है, ये देश की सदियों पुरानी खेल और उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है. सिंधुघाटी सभ्यता, मोहनजोदाड़ो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है.

प्राचीन काल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे, तो भारत में खेलों को सीखते भी थे और अपने साथ लेकर भी जाते थे. PM Modi toy fair inaugurated

पहले खिलौना मेला का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो शतरंज दुनिया में इतना लोकप्रिय है, वो पहले ‘चतुरंग या चादुरंगा’ के रूप में भारत में खेला जाता था.

आधुनिक लूडो तब ‘पच्चीसी’ के रुप में खेला जाता था. हमारे धर्मग्रन्थों में भी बाल राम के लिए अलग-अलग कितने ही खिलौनों का वर्णन मिलता है.

भारतीय खेल और खिलौनों की ये खूबी रही है कि उनमें ज्ञान होता है, विज्ञान भी होता है, मनोरंजन होता है और मनोविज्ञान भी होता है.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्ले-आधारित और गतिविधि-आधारित शिक्षा को बड़े पैमाने पर शामिल किया गया है. PM Modi toy fair inaugurated

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/keshod-former-municipal-president-resigns/