प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अचानक लेह दौरे के दौरान अस्पताल में भर्ती जवानों से मुलाकात की. वे वहीं जवान हैं जो चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प में घायल हो गए थे. पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आप सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा हैं. पूरा विश्व आपका शौर्य देख रहा है. हमारा देश न कभी झुका है और न कभी किसी के सामने झुकेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा देश न तो कभी झुका है और न ही कभी किसी विश्व शक्ति के सामने झुकेगा. मैं आप जैसे बहादुरों के कारण यह कहने में सक्षम हूं. मैं आज आपको प्रणाम करने आया हूं. आपको देखकर प्रेरणा लेकर जा रहा हूं.’’ जवानों से पीएम मोदी ने कहा, ”जो जांबाज सैनिक हमें छोड़ गये वे बगैर कारण नहीं गये, आपने मुंहतोड़ जवाब दिया. आपकी बहादुरी आने वाले समय में प्रेरणा का स्रोत होगी. आपके पराक्रम पर 130 करोड़ भारतीयों को गर्व है.”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक भारत-चीन सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों से मिलने लेह पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ़ हैं. दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है. उन्होंने इस दौरान कहा कि गलवान घाटी हमारी है.
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआात में जवानों के सम्मान में कहा- जिनके सिंहनाद से धरती अब तक रही डोल, कलम आज उनकी जय बोल. आपने जिस तरह की बहादुरी दिखाई है, उससे दुनिया को भारत की ताकत का पता चला है. उन्होंने कहा, “आपकी इच्छाशक्ति हिमालय की तरह मज़बूत और दृढ़ है, पूरे देश पर आपको गर्व है.” उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/train-accident-in-pak/