Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी के गुजरात दौरे पर सियासत, नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के साथ भेदभाव का लगाया आरोप

PM मोदी के गुजरात दौरे पर सियासत, नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के साथ भेदभाव का लगाया आरोप

0
1305

भावनगर: चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से गोव, महाराष्ट्र और गुजरात में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने के लिए भावनगर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. PM Modi visits Gujarat politics

पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर शुरू हुई सियासत PM Modi visits Gujarat politics

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सवाल करते हुए कहा कि तौकते चक्रवाती तूफान की वजह से कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दीव में नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से महाराष्ट्र के 5 ज़िलों में बड़ी तबाही हुई. प्रधानमंत्री आज दीव और गुजरात का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सवाल है कि महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण क्यों नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव है? PM Modi visits Gujarat politics

पीएम मोदी पहुंचे भावनगर PM Modi visits Gujarat politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अपने एक दिवसीय दौरे पर भावनगर पहुंचे. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी भावनगर, अमरेली और गिर-सोमनाथ और दीव प्रभावित इलाकों की हवाई निगरानी करेंगे. इसके बाद वह अहमदाबाद पहुंचेंगे और राज्य में तूफान के बाद की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां हुए नुकसान की जानकारी लेंगे और फिर गुजरात को सहायता मुहैया कराने का ऐलान भी कर सकते हैं. अहमदाबाद में तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौटेंगे. PM Modi visits Gujarat politics

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/singapore-angry-kejriwal-statement/