Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल में PM मोदी की हुंकार, पढ़ें ब्रिगेड मैदान संबोधन की बड़ी बातें

पश्चिम बंगाल में PM मोदी की हुंकार, पढ़ें ब्रिगेड मैदान संबोधन की बड़ी बातें

0
712

पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा हरकत में आ गई है. पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा काफी पहले से एक्टिव है. PM Modi West Bengal Election Rally

बंगाल में पार्टी के लिए माहौल तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने आज एक बार फिर से ममता सरकार पर बंगाल में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाया. PM Modi West Bengal Election Rally

बंगाल में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा

ब्रिगेड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है. PM Modi West Bengal Election Rally

आज इस ब्रिगेड ग्राउंड से पूरे बंगाल के लोगों से पूछता हूं- क्या TMC सरकार बंगाल के गरीबों, यहां की महिलाओं, बच्चों की गुनेहगार है कि नहीं?. PM Modi West Bengal Election Rally

इतना ही नहीं PM ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा.

इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए.

ममता सरकार पर पीएम मोदी ने जमकर बोला हमला PM Modi West Bengal Election Rally

कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई.

दीदी, हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए. लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया, तो हम क्या करें. ममता पर आगे हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें..अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.

ममता ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है पीएम मोदी PM Modi West Bengal Election Rally

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था. पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था.

पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?.

लेकिन मैं आज बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में यहां परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया में एक पारदर्शी व्यवस्था फिर से खड़ी होगी.

यहां नई शिक्षा नीति पर भी बल दिया जाएगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई बांग्ला भाषा में हो इस पर भी जोर दिया जाएगा. PM Modi West Bengal Election Rally

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-satlasana-taluka-panchayat/