Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: पीएम मोदी आज करेंगे तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा

गुजरात: पीएम मोदी आज करेंगे तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा

0
932

गांधीनगर: गुजरात में चक्रवाती तूफान तौकते ने कहर बरपा कर दिया है. दीव समेत सौराष्ट्र के तटीय इलाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहेंगे. PM Modi will come to Gujarat today

पीएम मोदी आज आएंगे गुजरात PM Modi will come to Gujarat today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी भावनगर, अमरेली और गिर-सोमनाथ और दीव प्रभावित इलाकों की हवाई निगरानी करेंगे. इसके बाद वह अहमदाबाद पहुंचेंगे और राज्य में तूफान के बाद की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

तूफान से होने वाले नुकसान का लेंगे जायजा PM Modi will come to Gujarat today

गुजरात में तौकते तूफान की वजह से व्यापक नुकसान हुआ है. तूफान ने ऊना, कोडिनार, अमरेली और गिर सोमनाथ सहित ग्रामीण इलाकों को नुकसान पहुंचाया है. तूफान के कारण 40,000 से अधिक पेड़ गिर गए हैं. जबकि 16,000 से कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं. तूफान के कारण इमारत ढहने, बिजली के खंभे गिरने और बिजली के झटके से कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा बागवानी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. PM Modi will come to Gujarat today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां हुए नुकसान की जानकारी लेंगे और फिर गुजरात को सहायता मुहैया कराने का ऐलान भी कर सकते हैं. अहमदाबाद में तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौटेंगे. PM Modi will come to Gujarat today

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadtal-mandir-3-thousand-food-packet/