कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए देश में जारी तालाबंदी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. कोरोना महामारी की वजह से लागू तालाबंदी के बीच वह तीसरी बार जनता को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करने जा रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी बीते सोमवार को मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि आने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए आपके सुझावों का इंतजार रहेगा. सुझाव भेजने के लिए आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं.
आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. गौरतलब हो कि पीएम मोदी इससे पहले 26 अप्रैल को मन की बात का कार्यक्रम किया था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना काल के बीच लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने से बचने की अपील की थी.