Gujarat Exclusive > गुजरात > द्रौपदी मुर्मू के बाद पीएम मोदी का भी गुजरात दौरा टला

द्रौपदी मुर्मू के बाद पीएम मोदी का भी गुजरात दौरा टला

0
215

गांधीनगर: गुजरात में बीते कुछ दिनों से होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिसकी वजह से पीएम मोदी का एक दिवसीय गुजरात दौरा टाल दिया गया है. वह 15 जुलाई को गुजरात दौरे पर आने वाले थे. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

द्रौपदी मुर्मू का भी गुजरात दौरा टला

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का गुजरात दौरा टाल दिया गया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण द्रौपदी मुर्मू का गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है. कल यानी 13 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू केवड़िया में बीजेपी विधायकों और सांसदों से मिलने वाली थी. उनकी यात्रा को लेकर केवड़िया में आदिवासी सम्मान सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. लेकिन कल नर्मदा जिले में हुई भारी बारिश के कारण दौरे को स्थगित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी 15 जुलाई को एक दिवसीय गुजरात दौरे पर आने वाले थे. उनको हिम्मतनगर में साबर डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन करना था. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे. लेकिन अब उनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-flood-affected-area-aerial-inspection/