कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर से इस जंग में पूरा भारत एक हो रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की आम जनता से लेकर, अभिनेता, नेता, खिलाड़ी और उद्योगपति खुलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं. अब इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां भी जुड़ गई हैं. मोदी की मां हीराबा ने अपनी निजी बचत से 25 हजार रुपए दान दिए हैं.
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हीराबेन मोदी ने पीएम केयर फंड में 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया.
Prime Minister Narendra Modi’s mother Hiraba donates Rs 25,000 from her personal savings to #PMCARES Fund. #COVID19 (File pic) pic.twitter.com/N1Z9G1B31C
— ANI (@ANI) March 31, 2020
पीएम की अपील पर थाली बजाती नजर आईं थीं मां
इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया के लिए ताली, थाली, घंटी बजाने की अपील की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी उत्साहवर्धन करने के लिए थाली बजाती नजर आईं थीं.
पीएम केयर्स फंड का किया गठन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक सहयोग देने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया था. इस फंड में अब तक तमाम अभिनेता, बिजनेसमैन, नेता और आमजन अपना सहयोग दे रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tafligi-jamaat-markaz-had-all-information-with-the-police-claims-zafar-sureshwala-close-to-modi/