Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में वृद्धि करेगी: PM मोदी

इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में वृद्धि करेगी: PM मोदी

0
505

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम गति शक्ति पर वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी. इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी.

वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा. आज जिस बड़े पैमाने हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रही है उसमें पीएम गति शक्ति बहुत बड़ी आवश्यकता है. पीएम गति शक्ति समन्वित तरीके से ढांचागत योजना, क्रियान्वयन और निगरानी का काम करेंगी.

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश का बहुत बड़ा गुणक प्रभाव होता है ये ईज ऑफ लिविंग के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारता है. इससे सभी सेक्टर की आर्थिक उत्पादकता को शक्ति मिलती है. आज जब देश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अभूतपूर्व गति दे रहा है उससे आर्थिक गतिविधि और रोज़गार बढ़ेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manipur-first-phase-polling-continues/